dilnshin: प्रज्वलन by Dilip Singh Charan on Tuesday, 22 Febr...

प्रज्वलन
मैँ मिट्टी का पात्र तेरा , तुं ज्योति मेरी 
मैँ दिप तेरा , तुँ बाति मेरी
तुं मुझमेँ कब प्रज्वलित होगी ?
कब मेरा दिल चाँद सा होगा कब ज्योत्स्ना मुझमेँ होगी ?
क्या मेरे चेहरे पे सदा अंधियारा रहेगा ?
या फिर कभी मेरी भी आँखे नूरानी होगी ?
अब तो बता दे मेरे रब्बा
अब तो बता दे मेरे रब्बा
कब होगा तुं मुझसे अबा
कब तेरी मेहर मुझ पर होगी ?
जरा इधर भी तो देख , क्या क्या है अरमां मेरे
दिप खङा हैँ दिप पङा हैँ दर पे तेरे 
दिप चारण

Comments

Popular posts from this blog

काम प्रजालन नाच करे। कवि दुला भाई काग कृत

आसो जी बारठ

कल्याण शतक रँग कल्ला राठौड़ रो दीप चारण कृत