कविता तेरा नाम .... दिप चारण by Dilip Singh Charan on Friday, 03 June 2011 at 13:40

कविता तेरा नाम ....
दिप चारण
तेरा नाम है अमावश्या पर्णिमा लाता ।
तेरा नाम है चाँद को जगमगाता ।।
तेरा नाम हैँ धरा पे रोशनी लाता ।
तेरा नाम है तपि वसुंधारा पे शितलता फैलाता ।।
तेरा नाम है मुझे रब से मिला प्रीत का नजराना ।
तेरा नाम है मेरी उटपटांग कविताओ का तराना ।।
तेरा नाम है जलती शमां . मै इक परवाना ।
तेरा नाम है मेरी जिँदगीँ का अफसाना ।।
तेरा नाम है मेरा मधुमय मधु का प्याला ।
तेरा नाम है मेरा साकी , मेरी मधुशाला ।।
तेरा नाम है मेरी आवारगी पर ताला ।
तेरा नाम है मेरी सांसोँ कि माला ।।
तेरा नाम है मेरे नैनोँ से गिरते मोती ।
तेरा नाम है मेरे ह्रदय मेँ प्रीत कि जलती ज्योति ।।
तेरा नाम है मेरी फुर्सते -हस्ती ।
तेरा नाम है मुझे तारने वाली कस्ति ।।
तेरा नाम है मेरे ह्रदय मेँ खिलते फूल ।
तेरा नाम है मेरी मोसमे- गुल ।।
तेरा नाम है मेरी नूरे -निगाह ।
तेरा नाम है मेरी राहते- रूह ।।
तेरा नाम है मेरी अधुरी हसरत ।
तेरा नाम है मेरी बढती वहशत ।।
तेरा नाम है मेरी दिले- सदा ।
तेरा नाम है मेरी नूरे- खुदा ।।
तेरा नाम है हर दम हर क्षण मेरे साथ ।
तेरा नाम है अगम अगोचर अलख परमार्थ ।।
तेरा नाम है मेरी हशीँ सहर मेरी शब ।
तेरा नाम है मेरी जिँदगीँ मेरी बंदगीँ मेरा रब ।।
कवि दिप चारण

Comments

Popular posts from this blog

काम प्रजालन नाच करे। कवि दुला भाई काग कृत

आसो जी बारठ

कल्याण शतक रँग कल्ला राठौड़ रो दीप चारण कृत