कवि काग बापू अर भगत बापू री कविता
🔪🔪🔪🔪🔪🔪
"सीहॉ सापुरसॉ तणी;
जो नह खाली जाय !
कॉन अजा रौ काटियौ;
कमध कटारी वाय!!१!!
🐯🐯🐯🐯🐯🐯
सिंह तथा सूरवीर का वार कभी खाली नही जाता ! दिल्ली के भरे दरबार में जब अमरसिंह राठौड़ की कटारी चली तो अपने रास्ते में आने वाले अर्जून सिंह गौड़(विश्वासघाती एंव गद्दार था!)का कान भी उड़ाती चली गई और अपने मकसद तक पहुँची!!
💥💥💥💥💥💥💥
हिंद की राजपुतानीया ***
यह रचना हिंदी, गुजराती, चारणी भाषा मे है, जिसमे हिंदुस्तान की राजराणी व क्षत्रियाणी का चित्र है, उसका वर्तन, रहेणीकहेणी, राजकाज मे भाग, बाल-उछेर और शुद्धता का आदर्श है. उसका स्वमान, उसकी देशदाझ, रण मे पुत्र की मृत्यु की खबर सुन वो गीत गाती है, पुत्र प्रेम के आवेश मे उसे आंसु नही आते, लेकिन जब पुत्र रण से भागकर आता है तो उसे अपना जिवन कडवा जहर लगने लगता है, उसका आतिथ्य, गलत राह पर चडे पति के प्रति तिरस्कार, रण मे जा रहा पति स्त्रीमोह मे पीछे हटे तो शीष काटकर पति के गले मे खुद गांठ बांध देती है. फिर किसके मोह मे राजपुत वापिस आये?
उसके धावण से गीता झरती है, उसके हालरडे मे रामायण गुंझती है, भय जैसा शब्द उसके शब्द कोश मे नही है. उसका कूटुंबवात्सल्य., सास-ससुर और जेठ के प्रति पूज्य भाव, दास-दासी पर माता जैसा हेत लेकिन बाहर से कठोर, पति की रणमरण की बात सुन रोती नही अपितु घायल फौज के अग्र हो रणहांक गजाती है. एसी आर्यवर्त की राजपुतानी भोगनी नही, जोगनी है. राजपुतो मे आज एसी राजपुतानीयो के अभाव से काफी खोट पड गयी है...इसी बात का विवरण इस रचना मे है...
रंगम्हेल मे बानियां बो'त रहे,ग
एक बोल सुने नही बानियां का,
दरबार मे गुनिका नाच नचे,
नही तान देखे गुनकानियां का,
नरनार प्रजा मिली पांव नमे,
नही पांव पेसाराय ठानियां का,
जग जिनका जीवन पाठ पढे,
सोई जीवन राजपुतानियां का.....(1)
व्याभिचार करे दरबार कदी,
घरब्हार करी धमकावती थी,
फिटकार सुनावती जिंदगी मे,
फिर नाथ कही न बुलावती थी,
पति जार को आप रिझावती ना,
जगतारक राम रिझावती ती,
एसा पावन जीवन था जिनका,
सोई हिंद की राजपुतानियां थी.....(2)
अरि फौज चडे, रणहाक पडे,
रजपुत चडे राजधानियां का,
तलवार वडे सनमुख लडे,
केते शीश दडेय जुवानियां का,
रण पुत मरे, मुख गान करे,
पय थान भरे अभिमानियां का,
बेटा जुद्ध तजे, सुणी प्राण तजे,
सोई जीवन राजपुतानियां का.....(3)
रण तात मरे, सुत भ्रात मरे,
निज नाथ मरे, नही रोवती थी,
सब घायल फोज को एक करी,
तलवार धरी रण झुझती थी,
समशेर झडी शिर जिलती थी,
अरि फोज का पांव हठावती थी,
कवि वृंद को गीत गवावती थी,
सोई हिंद की राजपुतानियां थी.....(4)
निज पूत सोते बाल पालने मे,
रघुनाथ के गायन गावती थी,
कही ज्ञान गीता समजावती थी,
भय मोत का साथ भूलावती थी,
तलवार धरी रन झुझने का,
रन दाव का पाठ पठावती थी,
घर अंबिका थी, रण कालिका थी,
सोई हिंद की राजपुतानियां थी.....(5)
अभियागत द्वार पे देखती वे,
निज हाथ से थाल बनावती थी,
मिजबान को भोजन भेद बिना,
निज पूत समान जिमावती थी,
सनमान करी फिर दान करी,
चित्त लोभ का लंछन मानती थी,
अपमानती थी मनमोह बडा,
सोई हिंद की राजपुतानियां थी.....(6)
नृप ताज मे जिनकी लाज बडी,
राजकाज में ध्यान लगावती थी,
प्रजा सुख रहे, नव भूख रहे,
एसा बोल सदा फरमावती थी,
सब रैयत की फरियाद सुनी,
फरियाद की दाद दिलावती थी,
निज रीत के गीत गुंजावती थी,
सोई हिंद की राजपुतानियां थी.....(7)
रण काज बडे, रजपुत चडे,
और द्वार खडे मन सोचती थी,
मेरा मोह बडा, ईसी काज खडा,
फिर शीश दडा जिमी काटती थी,
मन शेश लटा सम केश पटा,
पतिदेव को हार पे'नावती थी,
जमदूतनी थीं, अबधूतनी थीं,
सोई हिंद की राजपुतानियां थी.....(8)
पति देव के तातकों मातकों तो,
निज मातपिता मम मानती थीं,
छोटे भ्रातकें हितकीं मात समी,
पितराइयो को पांख में राखती थीं,
दासीदास पें मात का रोफ रखे,
उसे घात की बात न दाखती थीं,
नही भोगनी थीं, जगजोगनी थीं,
सोई हिंद की राजपुतानियां थी.....(9)
आज वीर कीं, धीर कीं खोट पडी,
पडी खोट उदारन दानियां कीं,
प्रजापाल दयाल की खोट पडीं,
पडी खोट दीसे मतिवानियां कीं,
गीता ज्ञान कीं, ध्यान कीं खोट पडीं,
पडी खोट महा राजधानियां कीं,
सब खोट का कारन 'काग' कहे,
पडी खोट वे राजपूतानियां कीं.....(10)
- कवि दुला भाया 'काग'
चाकरनो संग
🌷(रेखता छंद)🌷
कविराज कहे राजनीत रुडी
सामे कान कपाट न खोलता है
शूर नाम कथा कहे रामकथा
ऐक आखर आप न बोलता है
सुणी *चानक गोकळराज समा
महाराज न बोलत डोलता है
मेरा ठाकर चाकर संग करी
नित कूडका चापडा छोलता है...
मधपान करे खुब खान करे
मिजबानको आप न भेटता है
राजरानिया है कुलवानिया है
तउ लौंडियां के संग लेटता है
सरदार रहे नित द्वार खडे
राजमहेलमें जा कर पैठता है
मेरा ठाकर चाकर संग रीझे
बुध्धीमानके साथ न बैठता है...
साची वात करे तापें रीस धरे
और दंड करे खुब खीजता है
वाह वाह कहे सब चाह कहे
जूठी वाह कहे तापे रीझता है
द्विजराजको ना कविराजको ना
गोले गोठियोको वित दीजता है
मेरा ठाकर चाकर संग करी
निज नाशका वींझणा वींझता है...
दिन सोवता है रात जागता है
और वागता है सूर प्यालियांका
फिर मागता है फिर मागता है
और आंखमें आसन लालियांका
कभी रुठता है कभी कटता है
मुख छुटता है धन गालियांका
मेरा ठाकर चाकर संग करी
हाय! पंथ लिया पायमालियांका...
गान सुनता है तान सुनता है
नहीं साद सुने फरियादियांका
चीत यादीयां है गीतवादीयंका
नही गोठता आसन गादियांका
मुख लाज नही देशदाझ नही
और काज किया खुब शादियांका
मेरे ठाकर चाकर संग किया
और पंथ लीया बरबादियांका...
विदवान नही बुध्धीवान नही
बलवान नही मुछ म्रोडता है
राजकाज जाने तलभर नही
दिन रात शिकारपें दौडता है
राजरीत नही जामें नीत नही
गोले गोठियांसे चित जोडता है
मेरा ठाकुर तो राजधानियां से
कुलवानियां को तर छोडता है...
प्रजा प्यार करे खमकार करे
फुलहार धरे नाम रामका है
पांव भेट धरे परणाम करे
रज शीश धरे धणी गामका है
कुववान बडे-धर-नारियां जो
तापें ताकता आप हरामका है
बेन-बेटियां मुख से 'बाप' कहे
और बाप तो ऐक बदामका है...
कविराज कहे बापु ! लाज रखो
नहिं लाजता है और गाजया है
नहीं बाप मारग देखता वह
दीन देखता है नही दाझता है
बडे हाथीयोंका शणगार सो तो
धरी प्रीत गधा पीठ साजता है
मेरा ठाकर चाकर रंग चड्या
नर नीचको नित्य निवाजता है...
इतिहास कथा कभी वांचता ना
इतिहासकी वातपें रुठता है
जग पेखनमें दंग झेर भरी
और देखन में बडी दूठता है
वाणी दोषभरी और रोषभरी
वाकी जीभडी में सब जुठता है
मेरा ठाकर चाकर संग करी
देर पो'र चडे फिर उठता है...
सब हाजियोंको हदपार करे
हदपार करे जूथ दूतियांका
और जूतियां मार निकाल देवे
जाका मुख है ग्राहक जूतियांका
खुद काज करे गाम गाम फिरे
राजदंड धरे जमदूतियांका
मेरा राजवी सज्जन पास पडे
तब रंग चडे रजपूतियांका...
(भगतबापु // लाभुभाई गढवी)
"सीहॉ सापुरसॉ तणी;
जो नह खाली जाय !
कॉन अजा रौ काटियौ;
कमध कटारी वाय!!१!!
🐯🐯🐯🐯🐯🐯
सिंह तथा सूरवीर का वार कभी खाली नही जाता ! दिल्ली के भरे दरबार में जब अमरसिंह राठौड़ की कटारी चली तो अपने रास्ते में आने वाले अर्जून सिंह गौड़(विश्वासघाती एंव गद्दार था!)का कान भी उड़ाती चली गई और अपने मकसद तक पहुँची!!
💥💥💥💥💥💥💥
हिंद की राजपुतानीया ***
यह रचना हिंदी, गुजराती, चारणी भाषा मे है, जिसमे हिंदुस्तान की राजराणी व क्षत्रियाणी का चित्र है, उसका वर्तन, रहेणीकहेणी, राजकाज मे भाग, बाल-उछेर और शुद्धता का आदर्श है. उसका स्वमान, उसकी देशदाझ, रण मे पुत्र की मृत्यु की खबर सुन वो गीत गाती है, पुत्र प्रेम के आवेश मे उसे आंसु नही आते, लेकिन जब पुत्र रण से भागकर आता है तो उसे अपना जिवन कडवा जहर लगने लगता है, उसका आतिथ्य, गलत राह पर चडे पति के प्रति तिरस्कार, रण मे जा रहा पति स्त्रीमोह मे पीछे हटे तो शीष काटकर पति के गले मे खुद गांठ बांध देती है. फिर किसके मोह मे राजपुत वापिस आये?
उसके धावण से गीता झरती है, उसके हालरडे मे रामायण गुंझती है, भय जैसा शब्द उसके शब्द कोश मे नही है. उसका कूटुंबवात्सल्य., सास-ससुर और जेठ के प्रति पूज्य भाव, दास-दासी पर माता जैसा हेत लेकिन बाहर से कठोर, पति की रणमरण की बात सुन रोती नही अपितु घायल फौज के अग्र हो रणहांक गजाती है. एसी आर्यवर्त की राजपुतानी भोगनी नही, जोगनी है. राजपुतो मे आज एसी राजपुतानीयो के अभाव से काफी खोट पड गयी है...इसी बात का विवरण इस रचना मे है...
रंगम्हेल मे बानियां बो'त रहे,ग
एक बोल सुने नही बानियां का,
दरबार मे गुनिका नाच नचे,
नही तान देखे गुनकानियां का,
नरनार प्रजा मिली पांव नमे,
नही पांव पेसाराय ठानियां का,
जग जिनका जीवन पाठ पढे,
सोई जीवन राजपुतानियां का.....(1)
व्याभिचार करे दरबार कदी,
घरब्हार करी धमकावती थी,
फिटकार सुनावती जिंदगी मे,
फिर नाथ कही न बुलावती थी,
पति जार को आप रिझावती ना,
जगतारक राम रिझावती ती,
एसा पावन जीवन था जिनका,
सोई हिंद की राजपुतानियां थी.....(2)
अरि फौज चडे, रणहाक पडे,
रजपुत चडे राजधानियां का,
तलवार वडे सनमुख लडे,
केते शीश दडेय जुवानियां का,
रण पुत मरे, मुख गान करे,
पय थान भरे अभिमानियां का,
बेटा जुद्ध तजे, सुणी प्राण तजे,
सोई जीवन राजपुतानियां का.....(3)
रण तात मरे, सुत भ्रात मरे,
निज नाथ मरे, नही रोवती थी,
सब घायल फोज को एक करी,
तलवार धरी रण झुझती थी,
समशेर झडी शिर जिलती थी,
अरि फोज का पांव हठावती थी,
कवि वृंद को गीत गवावती थी,
सोई हिंद की राजपुतानियां थी.....(4)
निज पूत सोते बाल पालने मे,
रघुनाथ के गायन गावती थी,
कही ज्ञान गीता समजावती थी,
भय मोत का साथ भूलावती थी,
तलवार धरी रन झुझने का,
रन दाव का पाठ पठावती थी,
घर अंबिका थी, रण कालिका थी,
सोई हिंद की राजपुतानियां थी.....(5)
अभियागत द्वार पे देखती वे,
निज हाथ से थाल बनावती थी,
मिजबान को भोजन भेद बिना,
निज पूत समान जिमावती थी,
सनमान करी फिर दान करी,
चित्त लोभ का लंछन मानती थी,
अपमानती थी मनमोह बडा,
सोई हिंद की राजपुतानियां थी.....(6)
नृप ताज मे जिनकी लाज बडी,
राजकाज में ध्यान लगावती थी,
प्रजा सुख रहे, नव भूख रहे,
एसा बोल सदा फरमावती थी,
सब रैयत की फरियाद सुनी,
फरियाद की दाद दिलावती थी,
निज रीत के गीत गुंजावती थी,
सोई हिंद की राजपुतानियां थी.....(7)
रण काज बडे, रजपुत चडे,
और द्वार खडे मन सोचती थी,
मेरा मोह बडा, ईसी काज खडा,
फिर शीश दडा जिमी काटती थी,
मन शेश लटा सम केश पटा,
पतिदेव को हार पे'नावती थी,
जमदूतनी थीं, अबधूतनी थीं,
सोई हिंद की राजपुतानियां थी.....(8)
पति देव के तातकों मातकों तो,
निज मातपिता मम मानती थीं,
छोटे भ्रातकें हितकीं मात समी,
पितराइयो को पांख में राखती थीं,
दासीदास पें मात का रोफ रखे,
उसे घात की बात न दाखती थीं,
नही भोगनी थीं, जगजोगनी थीं,
सोई हिंद की राजपुतानियां थी.....(9)
आज वीर कीं, धीर कीं खोट पडी,
पडी खोट उदारन दानियां कीं,
प्रजापाल दयाल की खोट पडीं,
पडी खोट दीसे मतिवानियां कीं,
गीता ज्ञान कीं, ध्यान कीं खोट पडीं,
पडी खोट महा राजधानियां कीं,
सब खोट का कारन 'काग' कहे,
पडी खोट वे राजपूतानियां कीं.....(10)
- कवि दुला भाया 'काग'
चाकरनो संग
🌷(रेखता छंद)🌷
कविराज कहे राजनीत रुडी
सामे कान कपाट न खोलता है
शूर नाम कथा कहे रामकथा
ऐक आखर आप न बोलता है
सुणी *चानक गोकळराज समा
महाराज न बोलत डोलता है
मेरा ठाकर चाकर संग करी
नित कूडका चापडा छोलता है...
मधपान करे खुब खान करे
मिजबानको आप न भेटता है
राजरानिया है कुलवानिया है
तउ लौंडियां के संग लेटता है
सरदार रहे नित द्वार खडे
राजमहेलमें जा कर पैठता है
मेरा ठाकर चाकर संग रीझे
बुध्धीमानके साथ न बैठता है...
साची वात करे तापें रीस धरे
और दंड करे खुब खीजता है
वाह वाह कहे सब चाह कहे
जूठी वाह कहे तापे रीझता है
द्विजराजको ना कविराजको ना
गोले गोठियोको वित दीजता है
मेरा ठाकर चाकर संग करी
निज नाशका वींझणा वींझता है...
दिन सोवता है रात जागता है
और वागता है सूर प्यालियांका
फिर मागता है फिर मागता है
और आंखमें आसन लालियांका
कभी रुठता है कभी कटता है
मुख छुटता है धन गालियांका
मेरा ठाकर चाकर संग करी
हाय! पंथ लिया पायमालियांका...
गान सुनता है तान सुनता है
नहीं साद सुने फरियादियांका
चीत यादीयां है गीतवादीयंका
नही गोठता आसन गादियांका
मुख लाज नही देशदाझ नही
और काज किया खुब शादियांका
मेरे ठाकर चाकर संग किया
और पंथ लीया बरबादियांका...
विदवान नही बुध्धीवान नही
बलवान नही मुछ म्रोडता है
राजकाज जाने तलभर नही
दिन रात शिकारपें दौडता है
राजरीत नही जामें नीत नही
गोले गोठियांसे चित जोडता है
मेरा ठाकुर तो राजधानियां से
कुलवानियां को तर छोडता है...
प्रजा प्यार करे खमकार करे
फुलहार धरे नाम रामका है
पांव भेट धरे परणाम करे
रज शीश धरे धणी गामका है
कुववान बडे-धर-नारियां जो
तापें ताकता आप हरामका है
बेन-बेटियां मुख से 'बाप' कहे
और बाप तो ऐक बदामका है...
कविराज कहे बापु ! लाज रखो
नहिं लाजता है और गाजया है
नहीं बाप मारग देखता वह
दीन देखता है नही दाझता है
बडे हाथीयोंका शणगार सो तो
धरी प्रीत गधा पीठ साजता है
मेरा ठाकर चाकर रंग चड्या
नर नीचको नित्य निवाजता है...
इतिहास कथा कभी वांचता ना
इतिहासकी वातपें रुठता है
जग पेखनमें दंग झेर भरी
और देखन में बडी दूठता है
वाणी दोषभरी और रोषभरी
वाकी जीभडी में सब जुठता है
मेरा ठाकर चाकर संग करी
देर पो'र चडे फिर उठता है...
सब हाजियोंको हदपार करे
हदपार करे जूथ दूतियांका
और जूतियां मार निकाल देवे
जाका मुख है ग्राहक जूतियांका
खुद काज करे गाम गाम फिरे
राजदंड धरे जमदूतियांका
मेरा राजवी सज्जन पास पडे
तब रंग चडे रजपूतियांका...
(भगतबापु // लाभुभाई गढवी)
Comments
Post a Comment