मॉर्डन जमाना और मोह माया
मॉर्डन जमाना
फेशन के इस दौर में
कपड़े कम लम्बे जूते हुए ।
आजकल की औरतों को
पीया से भी प्यारे कुत्ते हुए ।
गर जल गया गाउन प्रेस करते
बात पहुँचे तलाक़ तक ।
चाट लेता है मुँह जब टोमी भी
देखा होगा डार्लिंग कहते हुए ।।
••••••••••••••••••दीप चारण
मोह माया
यहां सब मोह माया हैं
मिट्टी की यह काया हैं
मिट्टी में मिट्टी मिल जायेगी
धन क्हाँ साथ चल पाया हैं?
"दीप " दो शब्द छोड़ जा जहां में
खाली हाथ जायेगा क्योंकि
तूं खाली हाथ यहां आया हैं।
°°°°°°°°°°°°°°दीप चारण
फेशन के इस दौर में
कपड़े कम लम्बे जूते हुए ।
आजकल की औरतों को
पीया से भी प्यारे कुत्ते हुए ।
गर जल गया गाउन प्रेस करते
बात पहुँचे तलाक़ तक ।
चाट लेता है मुँह जब टोमी भी
देखा होगा डार्लिंग कहते हुए ।।
••••••••••••••••••दीप चारण
मोह माया
यहां सब मोह माया हैं
मिट्टी की यह काया हैं
मिट्टी में मिट्टी मिल जायेगी
धन क्हाँ साथ चल पाया हैं?
"दीप " दो शब्द छोड़ जा जहां में
खाली हाथ जायेगा क्योंकि
तूं खाली हाथ यहां आया हैं।
°°°°°°°°°°°°°°दीप चारण
Comments
Post a Comment